रेलवे लाइन निर्माण की मांग पर अनुप भाई चला रहे हैं हस्ताक्षर अभियान
लोगों ने कहा जनहित से जुड़ा मुद्दा पर सराहनीय कार्य कर रहे अनूप भाई
बरकट्ठा:- विधानसभा के चलकुशा से बरकट्ठा, इचाक होते हुए हजारीबाग शहर तक रेलवे लाइन निर्माण की मांग को लेकर भाजपा नेता अनूप भाई ने बरकट्ठा प्रखंड के कल्हाबाद में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान अनूप ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि दस हजार से अधिक लोगों का हस्ताक्षर के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय रेल मंत्री से पत्र के माध्यम से मांग किया जाएगा। हस्ताक्षर के सभी पत्र सरकार को सौंपी जाएगी। कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य, बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रखंड चलकुशा, इचाक, बरकट्ठा का पूरा व्यवस्था हजारीबाग शहर पर आश्रित है और यहां के विद्यार्थी हजारीबाग जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं।विद्यार्थियों को आवागमन में काफी खर्च का सामना करना पड़ता है। रेलवे सुविधा होने से क्षेत्र वासियों को कम लागत में आवागमन की सुविधा होगी। वहीं इस हस्ताक्षर अभियान पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनूप भाई जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं जो सराहनीय है। हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप अशोक चंद्रवंशी, अजय कुमार चंद्रवंशी, मुंशी राम, शंभू चंद्रवंशी, सागर कुमार, सुरेश चंद्रवंशी, पंकज कुमार, विजय चंद्रवंशी, रवि कुमार, किशोर चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी, रौशन चंद्रवंशी, पांडे, अवधेश राम, नंदू रविदास, महेश कुमार ,अवध किशोर समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।