झारखंड
ढलाई के दो दिन बाद फटने लगी सड़क,जेई ने सड़क पुनः बनाने का दिया आदेश
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बड़ासिंगा से जमुआ तक सड़क का निर्माण की जा रही है। सड़क निर्माण आरईओ हजारीबाग के द्वारा की जा रही है। जहां ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घोर अनियमितता का आरोप लगाया है। लोगों के मुताबिक संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में अधिक मात्रा में मिट्टी व मिक्स बालू का उपयोग और कम मात्रा में सीमेंट डालकर कार्य किया जा रहा है। पीसीसी सड़क दो दिन पूर्व ढाली गई लेकिन उक्त सड़क में कई जगह पर दरारें पड़ गई। जिसकी वीडियो शोशल मीडिया पर डालकर लोगों ने विरोध किया। इस दौरान लोगों ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से जांच की गुहार लगाई है। जिसके बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया।वहीं जेई रत्नेश कुमार ने संवेदक को निर्माण किए गए सड़क को तोड़ कर पुनः बनाने का आदेश दिया।