झारखंड
मुखिया के सौजन्य से विद्यालय व पंचायत भवन में लगाया गया वाटर कुलर
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी बहुल क्षेत्र चेचकपी पंचायत मुखिया रीता देवी के सौजन्य से 15वी वित्त से उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचकपी,उत्क्रमित उच्च विद्यालय खैरियो व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डूमरडीहा तथा पंचायत भवन चेचकपी में वाटर कूलर लगाया गया। वहीं मुखिया ने कहा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वाटर कूलर लगाया गया है। कहा इससे बच्चे साफ एवं स्वच्छ पानी का सेवन कर सकेंगे। जिससे क्षेत्र के विकास के साथ साथ छात्रों का भी विकास होगा। वहीं मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने कहा कि हमारे द्वारा लगातार पंचायत के विभिन्न समस्याओं को देखते हुए समस्यों को तत्काल निदान करने का प्रयास किया जा रहा है। भविष्य में जिसे भी किसी प्रकार की समस्या हो तो हमसे तत्काल संपर्क करें। समस्या का निदान करने का हर संभव प्रयास करेंगे।