डायन भूत का आरोप लगाकर जीभ,हाथ,पैर काटने व मारपीट कर लहुलुहान करने का आरोप
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम जतघघरा में महिला व उनके पति के साथ डायन भूत का आरोप लगाकर जीभ, हाथ ,पैर काटकर व मारपीट कर लहुलुहान कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस निमित जतघघरा निवासी नन्हकू महतो व उनकी पत्नी मंदोदरी देवी ने बरकट्ठा थाना में एक लिखित आवेदन दिया है । आवेदन में कहा है कि जतघघरा निवासी उपेंद्र यादव ,रामाशंकर यादव, दोनों के पिता जोबा यादव ,मनोज यादव ,सिकंदर यादव दोनों के पिता बंधु यादव दिनेश यादव विनोद यादव दोनों के पिता खागो यादव मथुरा यादव पिता बुलाकी यादव प्रसाद राम पिता किशुन राम ने डायन भूत का आरोप लगाया लगाकर मेरे देवी मंदिर तोडकर फेंक दिया व जीभ हाथ पैर काटकर , मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। बताया कि उक्त सभी व्यक्ति दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जो हमेशा जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने प्रशासन से उचित जांच पड़ताल उक्त व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई कर न्याय की मांग की है।