जिप सदस्य कुमकुम ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित का किया आर्थिक सहयोग
बरकट्ठा:-“दया बहन” के नाम से क्षेत्र में चर्चित जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी में शुरू से ही गरीबों,असहायों व पीड़ितों के प्रति सेवा का भाव रहा है।यह भावना इन्हें विरासत में पूर्व विधायक खगेन्द्र प्रसाद से मिला है जिसे ईमानदारी से निभाने में कुमकुम कोई कसर नहीं छोड़ती।
विदित हो कि गैड़ा पंचायत के बसरामों निवासी वीरेंद्र पासवान ,पिता कारू पासवान के परिजनों ने कुमकुम को फोन कर कहा कि रिम्स रांची आप पहूंचे और हमारी मदद करें। क्योंकि हमारा लड़का वीरेंद्र कुछ दिनों से बीमार था जिसका इलाज कराने हम लोग रिम्स पहुंचे हैं।वहीं कुमकुम फोरन अस्पताल पहूंच कर यथासंभव मदद करते हुए अस्पताल प्रबंधन को सांसद सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी से फोन करवाया और ईलाज में लापरवाही न हो इसकी समुचित व्यवस्था किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि भाजपा में टिकट के काफी करीब पहूंच चुकीं हूॅ और चुनाव की तैयारी में लगी हूॅ। आप सबों का आशीर्वाद से बीजेपी से टिकट मिलने की मुझे पूरी उम्मीद है।