मानसरोवर पब्लिक स्कूल घंघरी में धुमधाम से मनाई गई भगत सिंह जयंती
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घंघरी स्थित मानसरोवर पब्लिक स्कूल में भगत सिंह की जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक महेंद्र प्रसाद, प्राचार्य सोनू कुमार के द्वारा भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान प्राचार्य सोनू कुमार ने कहा कि भगत सिंह अपने देश के संसाधनों को बचाने, देश से प्रेम करने और कठिन परिश्रम करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि लाखों देश वासियों के अंदर आजादी की अलख जगाकर गुलामी की जंजीरों को तोड़ने का काम किया। इस दौरान शिक्षकों के द्वारा अनुशासन पर ड्रामा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक मुकेश कुमार मंडल, रोहित कुमार मंडल, , दुलारचंद कुमार , कौशल पांडे, मनीष कुमार, लक्ष्मी कुमारी, एकता कुमारी, नूरी अनवर, निधि कुमारी,मनीषा , दीपा कुमारी , योगेश कुमार,अर्जुन सिंह, मनोज यादव , बबलू यादव समेत विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित थे।