झारखंड
समाजसेवी अशोक के पुत्र का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
बरकट्ठा: ग्राम पंचायत चेचकप्पी निवासी समाजसेवी अशोक कुमार मेहता के पुत्र अभिषेक कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक बरकट्ठा सह झामुमो नेता जानकी प्रसाद यादव मृतक के घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढ़स व धैर्य बंधाए तथा गहरी शोक संवेदना प्रकट कर मृतक की आत्मा को शांति हेतु की कामना । मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, समाजसेवी डेगलाल साव, सुजीत मेहता, गोबिंद मेहता, महेश मांझी, राजाराम मांझी, जॉन पीटर सहित कई ग्रमीण जनता उपस्थित थे।