श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर संजय साव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
बरकट्ठा:- प्रखंड के ग्राम बड़ासिंघा काली मंडप प्रांगण में श्री कृष्णा जन्माष्टमी पूजा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बेलकपी उत्तरी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संजय साव और संचालन कुलदीप पांडेय ने किया। मौके पर पूजा की तैयारी को लेकर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष शंकर गोस्वामी, सचिव गणेश नायक, कोषाध्यक्ष तुलसी नायक को बनाया गया। पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर निर्णय लिया गया ।साथ ही गांव के सभी टोले से हरि कीर्तन में बारी बारी से भाग लेने की अपील की गई। वहीं पूजा को लेकर गांव में सर्वसम्मति से शराब पर पाबंदी लगाई गई। मौके पर बेलकपी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा, महेश मोदी,आचार्य जयप्रकाश पांडेय, लखन यादव ,दिनेश रविदास, सुभाष पांडेय,सुरेंद्र गोस्वामी, द्वारिका राणा, राजेंद्र ठाकुर , सूरज राणा, छोटन यादव,विजय यादव, वासुदेव गोस्वामी , रामकिशुन साव, इंद्रदेव साव समेत आदि लोग उपस्थित थे।