मौका मिला तो मज़दूरों को दूसरे राज्यों में नहीं करना होगा पलायन : अनूप भाई
भाजपा नेता द्वारा कोनहरा एवं झुरझुरी पंचायत में किया गया पौधा वितरण
बरकट्ठा:- भाजपा नेता अनुप भाई ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कोनहरा एवं झुरझुरी में जनसंपर्क अभियान चलाया ।वहीं कोनहरा में सिकंदर मंडल की अगुवाई में सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान अनूप भाई को ग्रामीणो ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। झुरझुरी में भी जोरदार स्वागत किया गया एवं सभा आयोजित की गई ।उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सही मायने में कहा जाए तो बरकट्ठा अभी भी विकास से कोसों दूर है।कहा कि बरकट्ठा विधानसभा में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी की है ।रोजगार नहीं मिलने के कारण लोग दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं।अक्सर बरकट्ठा के मजदूर की मौत दुबई एवं मुंबई में हो जाती है और उनकी लाश सप्ताह से महीना दिन तक उनके गांव नहीं पहुंच पाता और परिवार वाले रोते बिलकते रहते हैं ।कहा कि अगर मैं इस विधानसभा चुनाव में आता हूं और चुनाव जीतता हूं तो सबसे पहले मेरा मुद्दा बरकट्ठा से पलायन रोकने का होगा और बरकट्ठा में प्राइवेट लिमिटेड ,लिमिटेड, एवं सरकारी कंपनी को स्थापित करवाने का काम करूंगा।जिसके बाद किसी बेटे का लाश डब्बा में पैक होकर बरकट्ठा नहीं आयेगा। वही ग्रामीणों के बीच उन्होंने फलदार एवं औषधीय पौधे का वितरण किया ।कहा इस संदेश के साथ मैं पौधे का वितरण कर रहा हूं बरकट्ठा स्वस्थ रहेगा तभी बरकट्ठा आगे बढ़ेगा। मौके पर शंकर प्रसाद ,राजेश प्रसाद, रामेश्वर पासवान, उमेश पासवान, मणिलाल प्रसाद, अर्जुन दास, राम लखन पंडित, लालजी प्रसाद, रंजन कुमार, रोहित यादव ,बलदेव प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।