जन जन कम्प्यूटर साक्षरता अभियान संस्था में बच्चों को मेडल व मोमेंटो देकर किया गया पुरस्कृत
बरकट्ठा – बाजार रोड स्थित साई कम्प्लेक्स में संचालित जन जन कम्प्यूटर साक्षरता अभियान में 78 वें स्वतंत्रता दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मौके पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विजेता छात्र-छात्राओं को निदेशक दिलीप कुमार नायक के द्वारा मेडल और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं कार्यक्रम में 120 छात्र छात्राओं को डीसीए कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। संस्था के निदेशक दिलीप कुमार नायक ने कहा कि इस सेंटर में लगभग 300 छात्र छात्राएं है जो प्रथम बैच के डीसीए में डिप्लोमा धारी को 15 अगस्त के दिन प्रमाण पत्र दिया गया और आगे की उच्च शिक्षा के लिए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। निदेशक ने बताया कि संस्था के प्रत्येक पंचायत में फील्ड सुपरवाइजर लगे हुए हैं। जो ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे असहाय बच्चों के बीच कम्प्यूटर शिक्षा का अलख जगाने में काफी मदद कर रहे हैं। संस्था के प्रिंसिपल ने कहा कि आने वाले छात्राओं के लिए बहुत जल्द कंप्यूटर शिक्षा के साथ साथ ब्युटीशयन का क्लास भी शुरू किया जाएगा। मौके पर अतिथि के रूप में दिलीप कुमार हजारीबाग, संस्था के मीडिया प्रभारी ईश्वर यादव, निदेशक दिलीप कुमार नायक, प्रिंसिपल रानी कुमारी, शिक्षिका स्नेहा कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।