झारखंड
अत्यधिक बारिश से क्षतिग्रस्त घरों का मुखिया करेंगे अनुशंसा: सीओ
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए घरों के पीड़ित के आवेदन और फोटो पर मुखिया का अनुशंसा होगा। इसके बाद जांच कराकर आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि रविवार रात से दो दिनों तक जारी भारी बारिश के वजह से दो दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए।घर क्षत्रिग्रस्त होने पर मुआवजा के लिए सीओ को आवेदन दिया है। जानकारी देते हुए सीओ श्रवण कुमार झा ने कहा कि इस पर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पंचायत के मुखिया को क्षतिग्रस्त घर की सूची सत्यापित करते हुए अंचल कार्यालय में अग्रसारित आवेदन जमा करने की बात कही।