एसी एसटी वर्ग में क्रीमीलेयर अध्यादेश के विरोध में बरकट्ठा में बंदी का रहा मिलाजुला असर
पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने भारत बंदी का किया समर्थन
बरकट्ठा:- एसी एसटी वर्ग में सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्रीमीलेयर अध्यादेश के विरोध में बुधवार को संपूर्ण भारत बंदी के आह्वान पर बरकट्ठा में भी बंदी का मिला जुला असर रहा ।इस निमित भीम आर्मी भारत एकता मिशन,झामुमो,बसपा,सपा, जेबीकेएसएस समेत कई राजनीतिक पार्टी व संगठनो ने अपना समर्थन दिया। क्रीमीलेयर अध्यादेश के विरोध में आक्रोशित सैकड़ो की संख्या में एसी एसटी समाज के महिला,पुरुष व छात्रों ने सड़क पर उतर कर नारेबाजी के साथ विरोध जताया और बरकट्ठा चौक के पास एक घंटे तक चक्का जाम कर दिया। मौके पर थाना प्रभारी राजेश भोक्ता दल बल के साथ व बीडीओ रेशमा डुंगडुंग ने लोगों को समझा बुझाकर शांतिपूर्ण तरीके से जाम को हटाया। बंदी के बाद लोगों ने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ व सीओ को ज्ञापन सौंपा।वहीं लोगों ने कानूनी दायरे में रहकर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के प्रति नाराजगी व्यक्त किया। मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने बंदी का समर्थन किया और मांगों को जायज बताया। वहीं उपस्थित चंदवारा पूर्वी जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि सुप्रीम द्वारा लाए गए एसी एसटी वर्ग में क्रीमीलेयर अध्यादेश समाज को तोड़ने, लोगों को वर्गीकृत कर आपस में लडाने और एसी एसटी वर्ग के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने का अध्यादेश है। जो सरकार और सुप्रीम कोर्ट की मंशा कभी पूर्ण नहीं होने वाली है।वहीं समाजसेवी गणेश दास ने कहा कि यह बंदी एक झांकी है साथ ही सरकार को एक छोटा सा संदेश भी है। सरकार यदि इस अध्यादेश को वापस नहीं लेती है तो हमलोग आए दिन बड़ा और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ,भीम आर्मी महामंत्री छोटी लाल रविदास ,जिला सचिव बच्चन देव कुमार ,प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद रविदास, सचिव अर्जुन तूरी, कोषाध्यक्ष पीतांबर रविदास, मीडिया प्रभारी लखन रविदास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य द्वारिका पासवान, भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद, भारत जकात मांझी परगना प्रखंड सचिव मनोज मूर्मू,पूर्व पंसस छोटी दास, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज रविदास, वार्ड सदस्य चिंता देवी राजेश रजक समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।