विधिक सशक्तिकरण शिविर में लोगों को किया गया जागरूक
बरकट्ठा: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार प्रखंड मुख्यालय सभागार में विधिक सशक्तिकरण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता सह मीडिएटर व्यवहार न्यायालय हजारीबाग अजीत कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग,अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा,शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार,अंचल निरीक्षक सुरेंद्र पासवान ,उपप्रमुख प्रतिनिधि उत्तीम महतो,बी एफ टी दिलीप दास,प्रखंड समन्वयक राधेश्याम यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर अंचल अधिकारी के द्वारा राजस्व से संबंधित तमाम जानकारियां दी गई। वहीं व्यवहार न्यायालय से अजीत कुमार ने समाज में फैल रहे कुरूतियों से बचने के लिए कानूनी जानकारियां दी। साथ ही प्रखंड और अंचल से मंईयां सम्मान योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्वीकृति पत्र,आय जाति,आवासीय ,भूमि प्रतिवेदन, आठवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में ऑपरेटर संतोष यादव,किशोर प्रसाद,परमेश्वर तुरी,महेश प्रसाद समेत अंचल और प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।