विधायक पांच साल में मस्त ,जनता है त्रस्त:कुमकुम देवी — विधायक और पूर्व विधायक से त्रस्त जनता का मिल रहा है भरपूर समर्थन
बरकट्ठा:- विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं। प्रत्याशियों की धड़कन बढ़ रही है। प्रत्याशी अपने अपने जनसंपर्क कार्य में जोर आजमाइश कर रहे हैं। लोक हित अधिकार के प्रत्याशी कुमकुम देवी ने कहा कि बड़े पार्टी के प्रत्याशी पैसे के बदौलत स्टार प्रचारक को बुला कर भीड़ इकट्ठा कर रही है। जनता सब जान रही है। जनता को पता हैं क्षेत्र से लूटे गए पैसे की भीड़ हैं। इसलिए उन्हें पता है कि बटन कहां दबाना है और इसका असर बरकट्ठा में देखने को नहीं मिलेगा, सिर्फ भीड़ मिलेगा। विधायक और पूर्व विधायक पांच साल में मस्त रहकर जनता को त्रस्त कर रखें हैं। इसलिए त्रस्त जनता से कुमकुम देवी ने अपील की सेव छाप, क्रमांक संख्या 5 पर बटन दबाना है ओर भारी मतों से विजयी बनाना है। जनसंपर्क अभियान बरवां, मासीपीढी, बसरिया, सलैया, गैपाहडी,, कलहाबाद, गैडा, चुगलामो में किया गया।