प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर अंचलाधिकारी न छात्रों को दिए टिप्स
बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरकट्ठा में गुरूवार को अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा ने नवमी एवं दसवीं के छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए कई टिप्स दिए। उन्होंने मैट्रिक के बाद होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी छात्राओं को दी। कहा कि मेडिकल परीक्षा के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय की विशेष तैयारी करनी होती है तथा इंजीनियरिंग की परीक्षा के लिए मैथ, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री की तैयारी करनी पड़ती है। कहा कि इन परीक्षाओं को पास करने के लिए इंटरमीडिएट ऑफ साइंस में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उन्होंने नीट तथा जेईई परीक्षा की तैयारी के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा में आपको शामिल होने का अवसर मिलता है। इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को नाइंथ व टेंथ की पढ़ाई बेहतर रूप से करनी चाहिए। उन्होंने अपने छात्र जीवन के उतार-चढ़ाव को रोचक ढंग से बताते हुए छात्राओं को प्रेरित किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे