जन विकास केन्द्र हजारीबाग द्वारा गोरहर में एक दिवसीय कानूनी प्रशिक्षण का आयोजन
बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र के गोरहर पंचायत सचिवालय में जन विकास केंद्र हजारीबाग द्वारा एक दिवसीय कानूनी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित जिला कॉर्डिनेटर सुरेश कुमार, एडवोकेट नर्गिस शाहीन ने बताया कि मानव तस्करी बहुत बड़ा संगठित अपराध है। इस प्रकार के अपराध में बहुत से लोग शामिल होते हैं जो आस पड़ोस और जन परिचय वाले ही होते हैं ।वैसे लोगों को पहचान कर सतर्क रहने की आवश्कता है। अधिवक्ता ने कहा कि मानव तस्करी मे अधिकतर महिला और लड़कियां ही शिकार होती हैं जिसके लिए सरकार ने विभिन्न तरह के कानून बनाए हैं।साथ ही वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो, मुखिया प्रेमिका कुमारी ने कहा कि प्रवासी मजदूर को पंचायत में श्रम निबंधन अवश्य करा लेना चाहिए ताकि किसी भी तरह के अनहोनी होने पर सरकार द्वारा सहयोग एवम बचाया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न गांव के निगरानी समिति सदस्य गण तथा संस्था के कार्यकर्ता राजाराम बेसरा, सोहन हंसदा, नेहा हेंब्रम, रॉजर नाइट आदि का सहयोग रहा।