स्कूल रास्ते विवाद को लेकर स्थल पर पहुंचे पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि बंद रास्ते को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ग्राम कोनहरा कला के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कोनहराकला के बंद रास्ते को लेकर पदाधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से सीओ श्रवण कुमार झा, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता, अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह,बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद,बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदूश अंसारी, मुखिया अब्बास अंसारी, समाजसेवी दर्शन सोनी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता मुखिया अब्बास अंसारी ने किया। वहीं बंद रास्ते को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखी गई। मौके पर अतिक्रमणकारी इसरैल मियां ने कहा कि मुझे मेरे कागजात के अनुसार जमीन मापी कर दिया जाय। शेष बचे जमीन पर कब्जा करना मेरा कोई अधिकार नहीं है। वहीं सीओ श्रवण कुमार झा ने कहा कि आवेदन प्राप्त होने पर भूमि की मापी कर समस्या का समाधान किया जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया मुंशी पासवान, पूर्व पंसस प्रतिनिधि छोटी दास, प्रबंधन समिति अध्यक्ष अशोक पाण्डेय,रहमत अंसारी, जीवन यादव,मनी यादव, मुकेश यादव, सदर हफीज अंसारी, मंसूर अंसारी, राजू यादव,रफीक अंसारी, सहायक शिक्षक तुलसी प्रजापति, शिक्षिका चम्पा देवी,चायना देवी, सरिता देवी, राजकुमार यादव, मुकेश सोनी, हसमत अंसारी, बंधन महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।