पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य :अनूप भाई –अलग अलग राज्य से लाया गया है औषधीय पौधा
शीघ्र ही बरकट्ठा के सभी पंचायत में किया जाएगा पौधा वितरण
बरकट्ठा:- विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इचाक प्रखंड क्षेत्र के पंचायत डूमरोन एवम हदारी में अनूप भाई के द्वारा पौधा डंपिंग यार्ड बनाया गया है।यहॉ करीब पांच हजार पौधे अभी तक डंप किए गए हैं। जिसमे अलग अलग राज्यों से लाये गए चंदन, कपूर, लौंग, रुद्राक्ष, मोहगनी, अमरूद, जामुन, कटहल, काजू आदि अनेक प्रकार के औषधीय पौधे हैं । इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता अनूप भाई ने बताया कि बरकट्ठा विधानसभा के अंतर्गत तमाम पंचायतों में पौधा रोपण जल्द किया जाएगा। कहा कि इचाक प्रखंड के विभिन्न स्थानों में पौधों को संग्रह करके सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है।कहा अभी विभिन्न स्थानों पर पौधों को डंप किया हूॅ ताकि एक ही बार सभी को पौधा उपलब्ध कराया जा सके। कहा शीघ्र बरकट्ठा विधानसभा में पौधा वितरण व रोपण किया जाएगा। आज के समय में पर्यावरण संरक्षण करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। पेड़ – पौधे के कट जाने से हमे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जीव जंतुओं को शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है जिसके कारण अनेकों बीमारियां उत्पन्न हो रही है। कहा, हमारा जो लक्ष्य था पूरे विधानसभा को पेड़ पौधों से हरा भरा बनाना इसका प्रारंभ हो गया है। पर्यावरण को बचाना तथा उसका संरक्षण करना हम सब का परम कर्तव्य है।