चेचकपी में सड़क निर्माण को लेकर स्थलीय जायजा लेने पहुंचे अधिकारी –सड़क नहीं बना तो आगामी चुनाव में पंचायत वासी वोट बहिष्कार करेंगे:मुखिया प्रतिनिधि
बरकट्ठा:- चेचकपी पंचायत क्षेत्र में संड़क निर्माण को लेकर जिला अधिकारी पहुंचे तथा स्थलीय जायजा लिया। इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने कहा कि जिला अधिकारी और बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय से जेई सड़क निर्माण को लेकर पंचायत का भ्रमण किया ।उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी खराब मार्ग में घूमघूम कर आवागमन की स्थिति देखा गया। विदित हो कि सड़क का निर्माण नही होने से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की बात बीते चुनाव में कही थी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों को समझाया और वोट देने की बात कही। लेकिन इसके बाद भी सड़क निर्माण नहीं होने पर ग्रामीण और मुखिया प्रतिनिधि ने 30 जुलाई को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। साथ ही ग्राम धोबरी – पिपराही में आम सभा किया गया। आम सभा में सोमर मांझी, अर्जुन बास्के, राजेश साव, सविता देवी, मुंद्रिका देवी, अंजू देवी, शिबू टुडू, बबिता देवी, कविता देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सड़क विधानसभा चुनाव के पूर्व अगर नहीं बनी तो पुनः पंचायत वासी विधानसभा में वोट का बहिष्कार करेंगे। साथ ही बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।