झारखंड
टाटा मैजिक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत,एक घायल
बरकट्ठा. बंडासिंघा इचाक मार्ग पर ग्राम खैरा के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति का घायल हो गया. घटना मंगलवार की सुबह छोटा हाथी (टाटा मैजिक) और ट्रेक्टर के बीच भिड़ंत होने से हुई. हादसे में मैजिक गाड़ी के चालक ग्राम परसाबाद जयनगर निवासी बिट्टू कसेरा 25 वर्ष पिता सुरेश कसेरा की स्थिति गंभीर हो गई. जिसकी हजारीबाग में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है.