झामुमो बरकट्ठा प्रखंड समिति ने सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्म दिवस धुमधाम से मनाया
मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार देने के लिए सभी विभागों में नियुक्ति निकली है :यासीन खान
बरकट्ठा:- झामुमो बरकट्ठा प्रखंड समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का 49वां जन्म दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया ।इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष कुदुश अंसारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष यासीन खान,पूर्व संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता, मुखिया निजाम अंसारी,प्रखंड मीडिया प्रभारी चन्द्रदीप पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा 2 पाउंड का केक काटकर जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।वही उपस्थित लोगों ने भगवान से उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ सेहत की कामना की। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष कुदुश अंसारी ने कहा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सच्चे आदर्शों और सिद्धांतों के नेता हैं, जो सभी समुदाय को साथ लेकर चलने की माद्दा रखते हैं।वहीं पूर्व जिला उपाध्यक्ष यासीन खान ने कहा, सूबे के युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विभागों में नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है जो काबिले तारीफ है। मुखिया निजाम अंसारी ने कहा, झारखंड सरकार हरा राशन कार्ड एवं सोना सोबरन योजना के तहत गरीब, मजदूर लोगों को अनाज, लुंगी, धोती-साड़ी देकर सौगात दी है। पूर्व जिला संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा, सूबे में हेमंत सरकार आदिवासी-मूलवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़ों की उत्थान के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।मौके पर झामुमो नेता संजय साव, फिरोज अंसारी, सब्बीर अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थे।