करोड़ों की निकासी के बाद नल जल योजना के तहत एक बूंद पानी नसीब नहीं
पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं झुरझुरी के ग्रामीण
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झुरझुरी में नल से जल के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं ।ग्रामीण जनता को नहीं मिला इस योजना के तहत एक भी बूंद पानी । इसकी जानकारी मुखिया प्रतिनिधि कुंवर प्रसाद ने दी।बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत 2022 में की गई थी ।2 साल बीत जाने के बावजूद भी नल से जल के लिए लोग पानी के वजह से त्राहिमाम कर रहे हैं । ग्रामीण जनता का कहना है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सिर्फ कागज पर हो गई है लेकिन धरातल पर शून्य है ।जिसे देखने वाला कोई नही । बताते चलें कि पंचायत झुरझुरी में कुल पांच गांव है और यह नल जल योजना लगभग 6 करोड़ 45 लाख की लागत से लगभग 71 से 73 जलमीनर लगाए जाने की सूची पूर्व मुखिया सुमन कुमार के द्वारा तैयार कर ठीकेदार को सोपा गया था ।लेकिन धरातल पर आधा से भी कम जल मीनार टावर की तरह खड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में जो सर्वे किया गया था और वही सर्वे के आधार पर यह 6 करोड़ 45 लाख की लागत से योजना सिर्फ कागज कलाम पर रखकर मिली भगत से पैसे की बंदर बाट किया गया है। इस पर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की सरकार की योजनाओं को बंदर बाट कर अपना निजी फायदा उठाकर हम सब ग्रामीणों को यह योजना से वंचित रखा गया है।