झारखंड
सड़क में बने गढ्ढे ने राहगीरों की बढ़ाई परेशानी –टेलर वाहन से गिरा पाइप ,घंटो राहगीर परेशान
बरकट्ठा:- गोरहर से चोरदाहा चौपारण तक जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।विदित हो कि सड़क निर्माण बीते 5 वर्ष से जारी है। सड़क निर्माण कार्य राज केसरी प्राइवेट लिमिटेड उर्फ कौशल इंजीनियरिंग लिमिटेड के द्वारा की जा रही है। बीते पांच वर्ष से कोनहारा कला खुर्द स्थित ओवर फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य चल रही है, लेकिन फ्लाई ओवर के किनारे सर्विस रोड में बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं। गढ्ढे होने के कारण आए दिन राहगिरों को परेशान होना पड़ता है । बीते तीन दिन पूर्व सड़क में बने गढ्ढे में पानी जमा होने से पूरे दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।