सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का पर्व संपन्न, मुहर्रम दशमी को लेकर मेला का आयोजन
बरकट्ठा. बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. कोनहरा हाई स्कूल रैनटांड़ मैदान में बुधवार की सुबह मुहर्रम की दशमी पर मेला का आयोजन किया गया. मोहर्रम कि दसवीं पर निकाली गई जुलूस में बरकट्ठाडीह, कोनहरा मजार शरीफ, बरकट्ठा, कोनहराखुर्द, कोषमा एवं बरवां गांव के लोग निशान-ताजिया व गाजेबाजे के साथ शामिल हुए. विभिन्न अखाडों के साथ पहुंचे ताज क्लब, गुलशन क्लब, स्टार क्लब, आजाद क्लब के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज अस्त्र शस्त्र के साथ अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया. मौके पर बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, झामुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष यासीन खान, कलीम खान, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ रामजी प्रसाद, पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी राजेश भोक्ता, पूर्व मुखिया मोईन अंसारी, राजकुमार नायक, मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा, यमुना साव मौजूद थे. दशमी को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बड़ी संख्या में कर्बला पहुंच कर चादर पोशी एवं फातेहा खानी कराई. जुलूस में मौलाना अब्दुल अजीज नुरी, मौलवी मेराज खान, नसीम खान, जाहिद खां, गफ्फार खां, मो जसीम, सन्नी खान, मो नाजा, शकूर अंसारी, खलील अंसारी, सुल्तान अंसारी, मिन्हाज अहमद, हाजी फहीम खां, जया अहमद, अयान अहमद, समीर अहमद, इकबाल अंसारी, बबलू खान, अनवर हुसैन, मो सत्तार, इमरान खान, कासीम मियां, मो कासीम, रोजन अली, इसराइल अंसारी, अमीन अंसारी, बबुनी मियां समेत अन्य लोग शामिल थे. बरकट्ठा के अलावे प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सक्रेज, तरबेचवा, जमुआ, बुचई, कोनहराकला, शिलाडीह, बंडासिंघा, बेड़ोकला आदि गांव में भी मोहर्रम का त्योहार अकिदत से मनाई गई.