डिवाइन पब्लिक स्कूल में 25वां कारगिल विजय दिवस मनाया
बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में 25वां कारगिल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. आईपी भारती, प्रधानाचार्या स्वाती तथा शिक्षकों ने अमर सेनानियों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं स्कूल के छात्र तथा एन.सी.सी. छात्रों द्वारा शहीदों के सम्मान में गीत व भाषण प्रस्तुति किया गया ।विद्यालय निदेशक ने कहा कि इस विजय दिवस पर हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर देश की आन बान व शान को बचाए रखा ।उन्होंने बच्चों से यह प्रण करवाया कि वह देश और समाज के लिए हमेशा नेक इंसान बनकर कार्य करेंगें व अच्छे नागरिक बनेंगें। प्रधानाचार्या स्वाती ने कहा कि भारत के चार जनरल सैम मानेकशाॅ, जगजीत सिंह अरोड़ा, सुजान सिंह और जे एफ आर जैकब तीन धर्म के होते हुए भी धर्मनिरपेक्षता के प्रति भारतीय विश्वास का सुंदर प्रमाण दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरलीधर महतो, प्रीति प्रभा, संजय यादव, रामनंदन कुमार, कुलदीप पासवान, पूनम कुमारी, अनिल उपाध्याय, संगीता यादव आदि का योगदान सराहनीय रहा।