झारखंड
विधायक ने विकास योजनाओं के तहत चेक डैम का किया शिलान्यास
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेड़ोकला क्षेत्र में विधायक अमित कुमार यादव ने विकास योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। इस क्रम में उन्होंने बेडोकला अंतर्गत तरियानाला उसके बाद देवनियादाह नाला में चेक डैम का शिलान्यास किया। शिलान्यास के क्रम में उन्होंने कहा कि चेक डैम बनने से आसपास के किसानों को खेती करने मैं सहूलियत होगी। वहीं संवेदक अनिल मंडल ने बताया कि दोनों चेक डैम जल संसाधन विभाग राज्य संपोषित योजना के मद से करीब 65 लाख की लागत से निर्माण की जाएगी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पांडेय, संवेदक अनिल मंडल, मेवालाल मंडल, महेश साव, रितलाल प्रसाद, सरयू यादव, जयदीप साव, रामेश्वर साव, सुरेंद्र मिर्धा, कामेश्वर साव समेत दर्जनों लोग शामिल थे।