झारखंड
दो वाहनों के टक्कर में आठ घायल —

संवाददाता बरकट्ठा: थाना क्षेत्र अंतर्गत बेडोकला के मानपुर पुल के समीप स्वीफ्ट कार और टेम्पो के टक्कर में आठ लोग घायल हो गये। घटना बीते शाम सात बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टेम्पो में पहाडपूर बिहार से मजदूर ईट भट्ठा में काम करने जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार और टेम्पो में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें टेम्पो चालक समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं घायलों को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र पाण्डेय, पंचायत पीएलवी किशोर साव, पंसस रामचंद्र साव, समाज सेवी सुरेन्द्र पाण्डेय, उमेश गुप्ता ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकट्ठा पहुंचाया गया।