झारखंड

पंचकुंडीय श्री लक्षचण्डी महायज्ञ सह देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 751 कन्याओं ने निकाली कलश

बरकट्ठा. गंगपाचो गांव में नौ दिवसीय पंच कुण्डीय श्री लक्षचण्डी महायज्ञ सह देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 751 महिला एवं कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई. जलयात्रा में मुख्य रूप से बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, उपप्रमुख सुरजी देवी, पूर्व प्रमुख रामलखन मेहता, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, शिक्षाविद सह कांग्रेस नेता डॉ प्रकाश कुमार, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद शामिल हुए. कलशयात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर उत्तर वाहिनी नदी से कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची. नौ दिवसीय यज्ञ 18 से 26 फरवरी तक चलेगा. यज्ञाचार्य पंडित अमित शास्त्री अयोध्या एवं प्रर्वचनकर्ता संगीता सुमन भागलपुर अयोध्या से पधारी हैं. सफल बनाने में यज्ञ समिति अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, उपाध्यक्ष हेमराज प्रसाद, सचिव मुन्ना प्रसाद, कोषाध्यक्ष संतोष प्रसाद, उपकोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महासचिव मुरलीधर महतो, पूर्व मुखिया रामचंद्र जी राम, सुरेंद्र पासवान, समन ठाकुर, मनोहर चौधरी, राजकुमार नायक, छोटेलाल मेहता, उत्तीम महतो, जयश्री प्रसाद, इंद्रदेव यादव समेत समस्त ग्रामीण शामिल हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!