मासीपीढी-बंडासिंगा बरसोती नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास आज
केंद्रीय मंत्री और विधायक अमित कुमार यादव करेंगे पुल का विधिवत शिलान्यास

बरकट्ठा :- प्रखंड क्षेत्र के मासीपीड़ी और बंडासिंघा गांव के बीच स्थित बरसोती नदी पर बुधवार को पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह सांसद कोडरमा अन्नपूर्णा देवी और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के द्वारा संयुक्त रूप से पुल का विधिवत शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे की जाएगी। उक्त जानकारी विधायक मिडिया प्रभारी यश राज शाहा ने दिया। बताया कि दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मासीपीढ़ी और बंडासिंगा के बीच स्थित इस नदी पर पुल नहीं होने से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस नदी पर पुल बनाने को लेकर ग्रामीण वर्षों से मांग कर रहे थे, पुल शिलान्यास कार्य की खबर मिलते ही ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। वहीं ग्रामीण पुल शिलान्यास कार्य को लेकर सांसद व विधायक को धन्यवाद दिया। कहा इस पुल का निर्माण हो जाने से हम लोगों को एक गांव से दूसरे गांव की दूरी काफी कम हो जाएगी। ग्रामीणों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी और हमलोग इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।