कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरकट्ठा में कक्षा 6 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बरकट्ठा में वर्ग छः में नामांकन के लिए 15 फरवरी तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। इस निमित विद्यालय की वार्डेन सह शिक्षिका अंजू बाला करकेट्टा ने बताया कि सत्र 2025 -26 में वर्ग 6 में नामांकन के लिए कुल 75 सीट है। जिसमे एसटी से 5,एससी से 10, ओबीसी से 31, अल्पसंख्यक से 10, बीपीएल या जेनरल से 19 अर्थात कुल 75 बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इसके लिए आवेदिका को आवेदन के साथ आवासीय प्रमाण पत्र, बीपीएल सत्यापित प्रमाण, पत्र जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड ,अनाथ या एकल अभिभावक से संबंधित प्रमाण पत्र, विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ विद्यालय में आवेदन जमा करना है ।उन्होंने बताया कि नामाकन में उन बच्चियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो अनाथ, एकल अभिभावक, पहाड़िया, नक्सल प्रभावित क्षेत्र की बालिका, ट्रैफिकिंग से ग्रसित बालिका, दुर्गम क्षेत्र में निवास करने वाली बालिका, एट भट्ठा में काम करने वाले परिवार की बालिका हैं।