सूर्यकुंड धाम में लगने वाले मेले में अमरनाथ धाम का करें दिव्य दर्शन: पिंटू कुमार

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल सूर्यकुंड धाम में लगने वाले 15 दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही रही है। वहीं मेला ठिकेदार संजय पांडेय ने बताया कि इस वर्ष मेला में दर्शन के लिए पहली बार अमरनाथ धाम का भव्य मंदिर कलाकारों द्वारा बनाया जा रहा है, जिसमें अमरनाथ धाम का प्रथम दिव्य दर्शन दर्शन भक्तजन कर सकते हैं।वहीं प्रोपराइटर पिंटू कुमार ने बताया कि इस वर्ष मेला में प्रथम बार अमरनाथ धाम का दिव्य दर्शन आप लोग कर सकते हैं।यह पूरे झारखंड में अभी तक कहीं नहीं लगाया गया है,जो बुजुर्ग लोग या गरीब लोग अमरनाथ धाम नहीं जा सकते हैं वह इस मेला में आकर अमरनाथ धाम की नकल देख सकते हैं। वहीं दिव्यांग लोगों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था है। बताया कि पिछले एक माह से 20 कारीगर के द्वारा लगातार कार्य करने से भव्य अमरनाथ धाम का मंदिर बनकर तैयार किया गया है। मैं बचपन से ही इस क्षेत्र में हूं और मंदिर बनाने का कार्य करता हूं।मेरा बरकट्ठा, बरही, चौपारण से काफी लगाव है। बताते चलें कि 14 जनवरी से 30 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु आकर इस मेले का आनंद लेते हैं।