गयपहाड़ी पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधायक ने शुभारंभ किया
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गयपहाड़ी पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव एवं मुखिया कलावती देवी ने धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष शिव कुमार मौजूद थे. विधायक अमित यादव ने कहा की क्रय केंद्र खुलने से किसानों को 24 सौ रुपये क्विंटल धान का मूल्य मिलेगा. धान क्रय केंद्र के खुल जाने से अब किसानों को उत्पादित धान गांव में ही बेचने की सहूलियत होगी. शिव कुमार ने बताया कि धान बेचने के 48 घंटे में किसानों को 50 प्रतिशत की राशि मिलेगी. साथ ही आधा राशि एक से दो माह के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा. इस अवसर पर पंसस प्रतिनिधि छोटेलाल मेहता, बेड़ोकला भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद अनिल आजाद, पूर्व पंसस महेंद्र प्रसाद, सिकंदर कुमार, चुगलामो पैक्स अध्यक्ष तुलसी चौधरी, इंद्रदेव यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.