अनूप भाई ने चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा मेरा उद्देश्य राजनीति करना नहीं बल्कि सेवा करना
बरकट्ठा:- विधानसभा क्षेत्र के अटल विचार मंच प्रत्याशी अनूप कुमार उर्फ अनूप भाई ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। अनूप भाई ने डोर टू डोर जाकर बरकट्ठा विधानसभा वासियों से अपने पक्ष में मतदान देने की अपील की।उन्होंने बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा डाकडीह, बरकट्ठा चौक, बरवां, सलैया, पचफेड़ी, पेसरा, कल्हाबाद, गैड़ा, घसकोडीह, चुगलामों, बड़कनगंगो आदि क्षेत्रों में तूफानी दौरा किया। जनसंपर्क अभियान में ग्रामीण महिलाएं व पुरूष शामिल थे। ग्रामीण महिलाओं ने अनूप भाई के नेतृत्व में क्षेत्र में एक नए बदलाव की उम्मीद जताई। उन्होंने अपने चुनावी मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरा अभियान परसाबाद चलकुसा से बरकट्ठा, इचाक होते हुए हजारीबाग शहर तक रेल चलवाना, बरकट्ठा का शान कहे जाने वाला विश्व का सबसे गर्म कुंड सूर्यकुण्ड को राष्ट्रीय पर्यटक स्थल का दर्ज़ा दिलवाना। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य राजनीति करना नहीं बल्कि जनसेवा करना है। मैं मकसद सिर्फ और सिर्फ जनता की भलाई करना है चाहे वो आपके बच्चों की शिक्षा हो, चाहे युवाओं का रोजगार उपलब्ध कराना, बुजुर्गों को सम्मानजनक जिंदगी का प्रबंध करना हमारा प्रयास है।सिर्फ और सिर्फ समाजसेवा और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस चुनावी मैदान में आया हूं , न कि केवल राजनीति करने के लिए। बरकट्ठा विधानसभा को न्यायपूर्ण, भयमुक्त और सर्वांगीण विकास वाला बरकट्ठा बनाना है। रोजगार का अवसर बरकट्ठा के युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार को सृजित करना है। विधानसभा के जनता के द्वारा आश्वासन दिया गया कि अबकी बार अपना समर्थन देकर अनूप भाई को विधानसभा भेजने का काम करें।