झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू लाल यादव का बरकट्ठा दौरा जारी
बरकट्ठा:- जेएमएम के पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू लाल यादव का बरकट्ठा क्षेत्र में लगातार दौरा जारी है। पद मुक्त होने के बाद भी इन्होंने बरकट्ठा विधानसभा में दौरा कर लोगों के सुख दुख में हमेशा शामिल होने का प्रयास किया है।इस निमित एक सप्ताह पूर्व बरकट्ठा अन्तर्गत साहु टोला में लगभग पांच सौ बीमार लोगों से मिलकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया। लोगों का कहना है की बरकट्ठा भाजपा का हमेशा गढ़ रहा है। लेकिन शंभू लाल यादव जब से बरकट्ठा दौरा कर रहे हैं तो वहां एक अलग पहचान बना ली है। जनता की हर सुख दुःख में पहुंचते हैं।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दूरभाष पर साहु टोला के लोगों के बीमार होने की जानकारी देकर अविलंब कैंप, मरीज की जांच, फॉग्स वाहन भेजवाया।वहीं श्री यादव का कहना है कि जनता मुझे जब भी याद करेगी तो हरहाल में मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा। बताया कि किसी भी कार्यक्रम में निमंत्रण मिलने पर अवश्य पहूचता हूं। शंभू लाल यादव का लगातार भ्रमण से अन्य पार्टियों की धड़कन बढ़ा दी है।