अनूप भाई ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, बरकट्ठा से लड़ेंगे चुनाव
विधानसभा चुनाव हेतु खरीदा नामांकन पत्र, 25 को करेंगे नामांकन दाखिल
बरकट्ठा:- भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जनता के कहने पर अनूप भाई चुनावी मैदान में उतरे चुके हैं। उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर क्षेत्रीय राजनीतिक में हलचल मचा दी है। उन्होंने अपना इस्तीफा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय भेजा जिसमें उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की घोषणा की। अनूप भाई ने बताया कि पार्टी के अंदर अब वह असहज महसूस कर रहे हैं और इसी कारण से उन्होंने यह कठोर निर्णय लिया । उन्होंने पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में परिवारवाद को प्राथमिकता दी है ।जो पार्टी के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने भाजपा की संगठनात्मक संरचना पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब पार्टी में नीतियों से ज्यादा परिवारवाद और व्यक्तिगत हितों को प्राथमिकता दी जा रही है।
बरकट्ठा विधानसभा के प्रत्याशी के लिए अनूप भाई ने नामांकन प्रपत्र खरीदा और अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए हैं और उनकी पूरी जिंदगी समाज की सेवा में बीती है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा हर धर्म और समुदाय के लोगों के लिए ईमानदारी से कम किया है। कहा कि उनके पास आज सिर्फ जनता की दुआएं, हौसला अफजाई और अपनापन ही हैं। वहीं उन्होंने बरही अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचकर नामांकन प्रपत्र खरीदा। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को अपने पूरे समर्थकों के साथ बरही अनुमंडलीय कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे जिसका प्रारंभ इचाक बुढ़िया माता मंदिर से होकर बरकट्ठा होते हुए बरही पहुंचेंगे।