शादी का प्रलोभन देकर विवाहिता के साथ यौन शौषण,आरोपी को भेजा गया जेल
बरकट्ठा: शादी का प्रलोभन देकर विवाहिता का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस बाबत विवाहिता रेखा देवी ग्राम ढाब, हेरहरगंज पलामू निवासी ने बरकट्ठा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। आवेदन में लिखा कि मेरा शादी पांच माह पूर्व बरकट्ठा निवासी पंकज कुमार से हुई थी। लेकिन पिछले डेढ़ साल से ग्राम हेरहरगंज निवासी आशीष कुमार पिता दीपक कुमार मेहता ने शादी का झांसा देकर मेरा यौन शौषण करता रहा। जब भी हमने उसे शादी के लिए बोला तो मेरे माता पिता को जान से मारने की घमकी देता था। इस दौरान उसने कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। 12 सितंबर की रात को परिवार को जान से मारने की घमकी देकर मुझे बाहर निकाला और मुझे जबरन ले जाने की कोशिश करने लगा। हो हल्ला होने पर लोगों ने पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कांड संख्या 181 / 24 के तहत उक्त युवक आशीष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।