झारखंड

2 वर्ष में हमारी 13 सूत्री मांग हुई पूरी, हेमंत सरकार को धन्यवाद: जानकी प्रसाद यादव

14 सितंबर 2022 से 36 दिनों तक चलकुशा में किया था धरना प्रदर्शन

 

बरकट्ठा:- पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में 14 सितंबर 2022 से चलकुशा में लगातार 36 दिन तक समर्थकों संग जनहित से जुड़े 13 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था ।इस निमित पूर्व विधायक ने अपने आवासीय कार्यालय बरकट्ठा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया ।पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 14 सितंबर 2022 से 14 सितंबर 2024 तक में हमारी सभी 13 सूत्री मांग को हेमंत सरकार के कार्यकाल में पूरी की गई । ऐसी कल्याणकारी एवं लोकप्रिय सरकार से ही जनता की भलाई सुनिश्चित होती है। कहा हमारे विधानसभा में तत्कालीन 13 ज्वलंत समस्याएं थी, जिसे अपने समर्थकों के बीच हमने शेयर किया था। इसके बाद उनके सहयोग से मांगों को पूरा कराने के लिए हमने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। हमारी मांगों में हाथियों को अन्यत्र भागने हेतु स्पेशल टीम को बुलाना, मकान का क्षतिपूर्ति मुआवजा, नष्ट किए गए फसलों का मुआवजा ,प्रत्येक पंचायत में तालाब,चेक डैम और कुआं का निर्माण तथा किसानों का ऋण माफी, विद्युत व्यवस्था को ठीक किया जाना, चलकुशा,परसाबाद पावर सब स्टेशन को शीघ्र चालू किया जाना, पॉलिटेक्निक कॉलेज गोहाल, जयनगर ,कोडरमा ,डिग्री कॉलेज बरकट्ठा ,केजीबीवी चलकुशा में पठान-पाठन शीघ्र शुरू करना, बकाया बिजली बिल माफी, गरीबों को पीएम आवास /अबुआ आवास देना, चलकुशा में खेल स्टेडियम समेत अन्य शामिल थे।इन सभी मांगों को पूरा किया गया ।आज का दिन हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है ।कहा बबुआ माननीय विधायक अमित कुमार यादव को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा एवं राजनीति से संन्यास लेना चाहिए। क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि पूरे दुनिया में बिजली बिल माफी किसी सरकार ने नहीं किया तो हेमंत सरकार कैसे करेगी? जबकि उन्होंने यह कारनामा भी कर दिखाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!