बरकट्ठा में फैल रहे अज्ञात बीमारी को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा गया ज्ञापन
बरकट्ठा:- भाजपा नेता अनुप कुमार ने सिविल सर्जन हजारीबाग से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि ज्ञापन में बताया गया है कि बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के ग्राम डाकडीह व साहू टोला में एक बीमारी तेजी से फैल रहा है। बीमारी की चपेट में पूरा गांव आ रहा है ।इस बीमारी का लक्षण है कि लोगों को तेज बुखार ,हाथ- पैर जाम हो जाना और शारीरिक कमजोरी हो जाती है।यह बीमारी आगे ना फैले इसलिए गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए विशेष मेडिकल टीम भिजवाकर इसकी जांच करवाने और उचित इलाज करवाई जाए।वहीं सिविल सर्जन ने अनुप भाई की बातों को गंभीरता पूर्वक लेते हुऎ कहा कि कल जिला से मेडिकल टीम उक्त गांव में जाकर जांच करेेगी और जरूरत के अनुसार गांव में कैम्प किया जाएगा। उन्होंने आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त हजारीबाग को दिया है।