जमसोती में वज्रपात से 9 मवेशियों की मौत,पीड़ितों ने मुआवजा की मांग की
चलकुशा – प्रखंड क्षेत्र के मनैया पंचायत अंतर्गत ग्राम जमसोती में ग्रामीण द्वारा मवेशियों को पारी बांट कर चराने का कार्य किया जाता है।इस क्रम में चरवाहा हरिहर यादव के द्वारा रविवार को ग्राम के मवेशियों को चराने का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच अचानक तेज बारिश होने लगी जिससे मवेशी बरगद पेड़ के नीचे आ गए।वहीं चरवाहा भी बगल में खड़ा था जहां अचानक वज्रपात हुई जिसमें 9 जानवरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं चरवाहा को कोई क्षति नहीं हुई है। जिसमें प्यारी साव पिता सेवल साव का एक गाय, बैजनाथ राणा पिता स्वर्गीय चुरामैन राणा का दो बैल, वासुदेव यादव पिता लाटो यादव का एक गाय, गुलाबचंद साव पिता दरोगी साव का एक गाय, देव कुमार यादव पिता दशरथ यादव का एक गाय, देवंती देवी पति परमेश्वर राणा का एक गाय, वासुदेव यादव पिता स्वर्गीय विष्णु यादव का एक बैल,और लीलावती देवी पति सकलदेव राणा का एक बल शामिल है।वही प्यारी साव ने कहा कि हम सब का गाय और बैल इस वज्रपात से मर गया। जिससे हम लोगों को अब खेती-बड़ी करने में काफी समस्या होगी। वहीं पीड़ितों ने सरकार से यथा शीघ्र मुआवजा की मांग की है।