झारखंड
गोली कांड़ के दो आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित युवक की स्थिति गंभीर

बरकट्ठा: गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडासिंघा शिव मंदिर के समीप बीते रात युवक अनूप यादव 25 वर्ष पिता बैजनाथ यादव ग्राम बंडासिंघा निवासी पर गोली चलाने के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के मुताबिक घायल युवक अनूप के फर्द ब्यान पर मामला दर्ज कर पुलिस छापामारी की जिसमें आरोपी शशि नाथ पाण्डेय और विक्रांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त किया गया। शेष लोगों के विरुद्ध पुलिस छापामारी कर रही है। विदित हो घायल युवक के फर्द ब्यान के मुताबिक गोली कांड में पांच लोगों का नाम सामने आया। वहीं परिजनों के मुताबिक घायल युवक का इलाज रांची के मेडिको अस्पताल में चल रहा है। लेकिन स्थित गंभीर बनी हुई है।