गुरुकुल शिशु विद्या मंदिर गोरहर में धुमधाम से मनाई गई महावीर जयंती
निदेशक ने भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के गोरहर पंचायत अंतर्गत भैयाडीह स्थित गुरुकुल शिशु विद्या मंदिर स्कूल में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम निर्देशक कार्तिक करण देव की अध्यक्षता में की गई।वहीं शुभारंभ में भगवान महावीर के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उनके जीवनी के बारे में बच्चों को बताया गया।निदेशक ने कहा कि महावीर स्वामी ने अपने जीवन में अहिंसा, सत्य,अचौर्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे सिद्धांतों को अपनाने का संदेश दिया। इन पांच सिद्धांतों को पंच महाव्रत कहा जाता है, जो जैन धर्म की आधारशिला है। भगवान महावीर के उपदेश आज भी लोगों को आत्मानुशासन, संयम और नैतिकता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। वही प्रधानाध्यापक पूजा सिंह ने महावीर जी के आदर्शों पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। मौके पर शिक्षक शालू कुमारी, ललितेश्वर पांडे, रितिक कुमार, रूबी कुमारी, गोलेश्वर कुमार, नाजरीन खातून, शराफत अंसारी, अमन कुमार, अंजली कुमारी, शमा परवीन, बेबी कुमारी के अलावे बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।