हल्की बारिश और गांव का मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील ,ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों ने सड़क पर धान की बुआई कर विरोध जताने की बात कही

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह का मुख्य मार्ग जो लेम्बुआ (गोरहर थाना) से होकर शिलाडीह होते हुए जमुआ तक जाती है, का हाल बद से बदतर हो गई है। सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है यह बताना मुश्किल है ।वहीं गुरुवार दोपहर के बाद हुई हल्की बारिश के कारण मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गया। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीण कृष्णजय पांडेय ने बताया कि यहां विभिन्न विद्यालय के प्राइवेट बसें आती-जाती है लेकिन सड़क खराब हो जाने के कारण अब बसों को आने में काफी दिक्कत होगी, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होना स्वाभाविक है। वहीं स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने कहा यह सड़क आरईओ फंड से 2000 ई0 में बना था जिसके बाद अभी तक रिपेयरिंग नहीं होने के कारण यह सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। पिछले चार-पांच वर्षों से इस सड़क को बनाने को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक यह सड़क नहीं बन पाया है। यह सड़क छ: ,सात गांव को जोड़ती है जिसमें लगभग 10000 आबादी निवास करते हैं। कहा कि जल्द ही इसकी मरम्मती के लिए कार्य शुरू नहीं हुआ तो हम लोग धन की बुआई कर विरोध करेंगे तथा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । वही विधायक अमित कुमार यादव ने बताया कि रोड बनने का बहुत जल्द ही कार्य आरंभ होगा इसका टेंडर बहुत जल्द ही होने वाला है।