पुल के रेलिंग से टकराई कंटेनर ,चालक गंभीर रूप से घायल

बरकट्ठा: थाना क्षेत्र अंतर्गत डाकडीह स्थित जीटी रोड बरदबोही पुल के रेलिंग से एक कंटेनर गाड़ी टकरा गई। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह सात बजे की है। कलकत्ता की ओर से आ रही कंटेनर गाड़ी संख्या एचआर 38 एडी 2991 अनियंत्रित होकर पुल पर बने रेलिंग से जा टकराई जिसमें चालक श्रीकांत यादव पिता जगरनाथ यादव ,मैनपुरी ,यूपी निवासी गाड़ी में दब गया। घटना की सूचना पाते ही बरकट्ठा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे चालक को घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाली। वहीं पुलिस के द्वारा घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। घटना के बाद जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं पुलिस के अथक प्रयास से आवागमन संचालित किया गया।