घर के उपर झुल रहे विद्युत तार को जल्द नहीं हटाया गया तो होगा आंदोलन: मुखिया

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोनहारा खुर्द पंचायत के मेरमगड्डा मोड़ स्थित कई घरों के उपर झुल रहे विद्युत तार को हटाने की मांग मुखिया मुन्नी देवी ने विभाग से की है। मुखिया प्रतिनिधि बिरेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरमगड्डा मोड़ स्थित बिजली का एलटी तार कई घरों के उपर झुल रहा है। जिससे लोगों पर हमेशा खतरा बना हुआ है। पोल और तार की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। वहीं पोल का इन्सुलेटर से तार टूटकर पास के पेड़ में सटा हुआ है। जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर लगातार छह महीने से विभाग के कनीय अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी को अवगत कराया जा रहा है। लेकिन आजतक विभाग की ओर से कोई देखने तक नहीं आया है। वहीं मुखिया मुन्नी देवी ने कहा कि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया और कोई घटना घटित होती है तो उसकी जवाबदेही विभाग की होगी ।साथ ही विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। विदित हो घंघरी फीडर का तार और पोल काफी जर्जर हो चुकी है जिसे बदलने की मांग लोग हमेशा से करते रहे हैं। विभाग के उदासीन रवैए से लोगों में आक्रोश है।