झारखंड
भाजपा कार्यालय सह विधायक आवास में होली मिलन कार्यक्रम आज

बरकट्ठा:-भाजपा आवासीय कार्यालय बरकट्ठा में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी भाजपा विधायक अमित कुमार यादव ने दी। श्री विधायक ने विधानसभा क्षेत्र वासियों के कार्यकर्ता और अधिक से अधिक लोगों को आने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष भाजपा कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है । इस निमित्त इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ाने का पर्व है।