श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ सह एकादशी उद्यापन के लिए निकली गई कलश यात्रा

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिलाड़ीह में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान सह एकादशी उद्यापन को लेकर शिलाड़ीह निवासी रघु पंडित के द्वारा सोमवार को 251 कन्याओं ने बिजली कुंदर नदी से गाजे बाजे के साथ तथा भगवान का जयकारा लगाते हुए कलश यात्रा निकाली । वहीं पुजारी रामतीर्थ पांडेय,पवन शास्त्री, योगेश्वर पांडेय के द्वारा मंत्र उच्चारण कर कलश यात्रा मरहनीयागढा,बनवारी,से होते हुए शिलाड़ीह के बरसोती नदी तक निकाला गया ।विदित हो कि श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान 9 दिवसीय है जो 17 फरवरी से 25 फरवरी तक निर्धारित है। वहीं रात्रि में श्रीमद् भागवत कथा पवन शास्त्री के द्वारा किया जाएगा। अंतिम दिन 25 फरवरी को महाप्रसाद का वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष शिवलाल यादव, सूरज देव प्रजापति,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी, बाबूलाल पांडेय, रामसेवक पंडित, विजय पंडित, विनोद यादव योगेश्वर यादव के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित थे।