मूर्ति विसर्जन में खूब झूमे बच्चे ,नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई
पुलिस कर्मियों ने घूम घूम कर मूर्ति विसर्जन का लिया जायजा
बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के सरकारी विद्यालय और निजी विद्यालय एवं चौंक चौराहे पर विद्या कि देवी मां सरस्वती की पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया और मंगलवार को ढोल ताशे और डी जे बजाकर मां सरस्वती का जुलूस निकाल कर आस पास के जलाशय में विसर्जन किया गया। वहीं सरकारी विद्यालय और निजी विधालय के बच्चे विसर्जन के दौरान ढोल व डीजे की धुन पर खूब थिरके। साथ ही साथ चौंक चौराहे पर के मूर्ति विसर्जन के दौरान युवाओं का टोली ने नम आंखों से माॅ सरस्वती को विदा किया । मौके पर बरकट्ठा थाना और गोरहर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ विसर्जन के दौरान मौजूद रहे।वहीं पुलिस कर्मी शिलाडीह,गोरहर,बेलकपी, बरकट्ठा दक्षिणी, उतरी, सलैया,बेडोकला,गैंडा के अखाड़ों में घूम घूम कर जायजा लिया और लोगो को शांति पूर्ण तरीके से विसर्जन करने का अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह का हुड़दंग नहीं करें। थाना क्षेत्र में अगर किसी भी तरह का हुड़दंग मचाने का कोशिश किया तो उसके उपर कानुनी कारवाई की जायेगी।