प्रखंड के विभिन्न संकुल में संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
प्रत्येक संकुल से एक विजेता व एक उपविजेता का किया गया चयन
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीआरसी कन्या मध्य विद्यालय बरकट्ठा, प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय बेलकपी ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्हाबाद में संकुल स्तरीय रसोईया कुकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन में सी.आर.सी. अंतर्गत सभी विद्यालय से एक रसोईया ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य रसोईया-सहायिकाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनके कार्य की सराहना करना था। इस निमित्त संकुल संचालक/प्रधानाध्यापक और संबंधित संकुल के सीआरपी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।इस निमित बीईईओ किशोर कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय रसोईया का कुकिंग कंपटीशन 6 फरवरी 2025 को मध्य विद्यालय बरकट्ठा में निर्धारित किया गया है ।इसमें प्रत्येक संकुल के विजेता एवं उपविजेता रसोईया को प्रतियोगिता के लिए आना है। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता को जिला स्तरीय कुकिंग कंपटीशन में भेजा जाएगा।कार्यक्रम में संकुल संचालक शशिभूषण प्रसाद, महेश प्रसाद चौधरी, संजय दास सीआरपी रामकृष्ण पांडेय, शशि भूषण कुमार सिंह ,फलजीत राणा समेत अन्य लोग निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे। वहीं प्रत्येक संकुल के विजेताओं ने अपने उत्कृष्ट पकवानों से निर्णायकों को प्रभावित किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने विद्यालय की ओर से विशेष व्यंजन प्रस्तुत किए, जो उनकी निपुणता और समर्पण को दर्शाते थे। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को प्रेरणादायक बताया। यह आयोजन न केवल रसोईया-सहायिकाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का माध्यम बना, बल्कि उनके योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।