मृतक प्रकाश मंडल के परिजनों से मिले विधायक,हर संभव मदद का दिया भरोसा

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मासीपीड़ी निवासी मृतक प्रकाश मंडल 26 वर्ष, के शोकाकुल परिजनों से विधायक अमित कुमार यादव ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायक ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे शोकाकुल परिवार के साथ हैं और आगे भी हर संभव मदद करेंगे। मालूम हो कि मृतक प्रकाश मंडल, पिता सोबरन महतो की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल हजारीबाग में हो गई थी । साथ ही उक्त व्यक्ति इसके पूर्व रांची स्थित रिम्स अस्पताल राँची में भर्ती थे। तब विधायक ने अस्पताल प्रबंधक से बात कर उचित इलाज करने को कहा था। साथ ही खर्च के लिए चंदा भी जमा करवाया गया था लेकिन भगवान अन्ततः भगवान अपने शरण में लें गये। पुन: पीड़ित के घर पहूँच करके विधायक ने संवेदना प्रकट करते हुए सहयोग राशि दी और चावल उपलब्ध कराया । वहीं अंचल अधिकारी से बात कर सरकार से मिलने वाली राशि को अविलंब दिलाने की बात कहे । मौके पर उपमुखिया बैजनाथ मंडल, दशरथ मंडल, दिलीप कुमार, योगेश्वर चौधरी,बीरेन्द्र मंडल,खुभलाल मंडल, सुरज मंडल, रामधनी यादव, बैजनाथ यादव, दिलीप मंडल, पिन्टू प्रसाद, बालगोबिन्द प्रसाद, विक्की मंडल,सचिन प्रसाद आदि ग्रामीण उपस्थित थें ।