झारखंड
विधायक ने मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा सह मिलन समारोह का किया आयोजन
बरकट्ठा:- भाजपा विधायक अमित कुमार यादव के द्वारा भाजपा कार्यालय बरकट्ठा में चूड़ा दही सह मिलन समारोह का आयोजन मकर संक्रांति के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और चूड़ा दही का आनंद लिया। इस मौके विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष चूड़ा दही सह मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने अतिथियों को स्वयं चूड़ा, दही, तिलकुट व सब्जी खिलाकर उनका स्वागत किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष टूकलाल नायक,बिन्दु सोनी,रधुबीर प्रसाद सैकड़ों लोग शामिल थे।